भदोही, नवम्बर 18 -- भदोही, संवाददाता। सदर के सपा विधायक जाहिद बेग ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। आचार संहिता लागू होने पर सरकार चुनाव आयोग के अधीन काम करती थी। लेकिन अब स्थिति उलट गई है और चुनाव आयोग सरकार के अधीन कार्य कर रहा है। जिले में भी एसआईआर फार्म को लेकर अफसर गलत रिपोर्टिंग कर रहे हैं। उक्त बातें मंगलवार को शहर के मलिकाना स्थित कैंप कार्यालय पर उन्होंने मीडिया से वार्ता में कही। बिहार विधानसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए बताया कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद वहां की सरकार ने महिलाओं के खातों में पैसे बांटे। लेकिन चुनाव आयोग ने इस मामले का संज्ञान नहीं लिया। भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि उसका एकमात्र उद्देश्य सत्ता हासिल करना है। भले ही इसके लिए गलत तरीका अपनाया जाए। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभ...