अररिया, नवम्बर 14 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि मतदान की समाप्ति के बाद उम्मीदवारों का किस्मत एवीएम में बंद हो गया है। वहीं कल तक चुप रहने वाले मतदाता व उम्मीदवारों के समर्थक भी चुप्पी तोड़ते हुए जीत हार के गुणा भाग में लग गये हैं। सिकटी विधान सभा में आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। लेकिन इतना तय है कि एनडीए के भाजपा व महागठबंधन के वीआईपी के बीच हीं मुख्य मुकाबला है। हालांकि अन्य छह उम्मीदवार किसी के जीत में मददगार साबित हो सकता है, तो किसी के हार का कारण बन सकता हैं। चौक चौराहे हो या चाय पान की दुकान या फिर जहां चार पांच दोस्त मिल जाते हैं चुनाव की हीं चर्चा जोर शोर से होने लगती है। या यू कहिए तो प्रत्याशी के समर्थक जीत रहे हैं तो कोई अतिशियोक्ति नहीं होगी। भाजपा नेता अधिवक्ता सुशील झा, विकास साह, गुलाब सिंह, चिंतलाल मंडल, अरविन्द मंडल आ...