बगहा, नवम्बर 12 -- लौरिया। एक संवाददाता। लौरिया में 72.4 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। किसी बूथ पर कहीं कोई अप्रिय घटना या ईवीएम में खराबी की सूचना नहीं मिली। वहीं। नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के सिसई बूथ के समीप से राजद के पंचायत अध्यक्ष और उनके सहयोगी को नोट का प्रलोभन देकर वोट देने की जानकारी पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने पूछताछ के लिए ले गई। लौरिया और नरकटियागंज में मंगलवार को सुबह सात बजे से ही वोट देने के लिए महिला पुरुष मतदाता कतार में खड़े हो गए। पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं में वोटिंग करने की काफी ललक थी। वे बिना जलपान किए और घर का काम किए सुबह में ही वोट देने पहुंच गई। इधर बहुत महिलाएं जो कामकाजी थीं, भीड़ को देखकर वापस लौट गईं, लेकिन वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पुन: शाम के 4 बजे से ल...