आगरा, मई 29 -- कृषि उत्पादन मंडी समिति में कोठीवाल आढ़तिया कमेटी के चुनाव की तैयारियों के बीच अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों में वोटरों को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाने लगे। बनाए गए वोटरों को लेकर सवाल उठने लगे। इसके बाद विवाद बढ़ता देख चुनाव की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया। अब इस पर आगामी दिनों में स्थिति साफ होगी। गुरुवार को कमेटी की ओर से नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव मालू की देखरेख में और मतदान अधिकारी आशीष मालू एवं पंकज गुप्ता की मौजूदगी में मतदान प्रक्रिया एक जून को प्रस्तावित थी। इसके लिए गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। इसी दौरान बनाए गए वोटरों की सूची पर सवाल उठने लगे। अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी आपत्तियां करनी शुरू कर दी। इसके बाद चुनाव प्रक्रिया को स्थगित करने की घोषणा कर ...