बेगुसराय, जुलाई 18 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में हुई। पंचायत समिति भवन में हुई इस बैठक की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने की। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को बीजेपी की साजिश बताते हुए राजद के जिलाध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी एवं बिहार की नीतीश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी के इशारे पर चुनाव आयोग यह कार्य कर रहा है। पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि राजद डबल इंजन की सरकार के इस नापाक इरादे को सफल नहीं होने देगी। बैठक में युवा राजद के जिलाध्यक्ष फैजूर रहमान, प्रदेश प्रवक्ता अरुण यादव, प्रदेश महासचिव शिवनंदन महतो, संयोजक फैजल अहमद ने सभी वोटरों से मतदाता पुनरीक्षण प्रपत्र भरने और...