जहानाबाद, अगस्त 18 -- प्रत्येक पंचायतों में 17 सितम्बर तक कराए जाएंगे प्रचार प्रसार मतदान केन्द्र भवनों में आम निर्वाचकों को मतदान कराने की प्रक्रिया की दी जाएगी जानकारी अरवल, निज प्रतिनिधि। उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार द्वारा आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के तहत समाहरणालय परिसर से मोबाईल डेमोन्स्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा मोबाईल डेमोन्स्ट्रेशन वैन के रवाना करते हुए बताया गया कि प्रत्येक पंचायतों में 17 सितम्बर तक प्रचार प्रसार किये जायेगे। जिसमें जिला अंतर्गत 02 विधान सभा क्षेत्रों के निर्वाचकों को ईवीएम के द्वारा मतदाता सुनिश्चित करने तथा उनमें निर्वाचक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु किया गया है। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आवंटित मोबाईल डेमोन्स्ट्रेशन वैन से संबंधित मतदान केन्द्र ...