नवादा, नवम्बर 6 -- नवादा/कौआकोल, हिप्र/एसं नवादा में मतदाताओं को गाली-गलौज व पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान करने की धमकी देने के आरोप में मुखिया के पति समेत 13 लोगों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मामला जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के पावापुरी गोबरैया गांव का बताया जाता है। कौआकोल के अंचल अधिकारी सह एफएसटी मनीष कमार द्वारा 05 नवम्बर को दर्ज कांड संख्या-455/25 में कौआकोल थाना क्षेत्र के जोरावरडीह गांव के अरविन्द यादव उर्फ यदु यादव के बेटे मनोज कुमार उर्फ मंटू यादव समेत 10-12 अन्य अज्ञात को आरोपित किया गया है। मनोज कुमार उर्फ मंटू यादव सेखोदेवरा ग्राम पंचायत की वर्तमान मुखिया के पति बताये जाते हैं। सीओ के मुताबिक 05 नवम्बर को उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो मिला, जिसमें मनोज कुमार उर्फ ...