भागलपुर, नवम्बर 4 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। बरारी में मतदाताओं को धमकाने की शिकायत पर सोमवार दोपहर चुनाव आयोग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों से बात की। हालांकि ऑब्जर्वरों को पूछताछ में धमकी नहीं मिलने की जानकारी मिली। जिसके बाद टीम संतुष्ट होकर वापस लौटी। जानकारी के मुताबिक रेलवे कॉलोनी स्थिति कुछ महादलित परिवार के बारे में आयोग के अधिकारियों को शिकायत मिली की एक वर्ग के लोगों को वोट डालने से वंचित किया जाएगा। शिकायत के बाद हरकत में आई चुनाव आयोग की टीम ने कई मतदाताओं से डराने-धमकाने की शिकायत वाले मुद्दे पर बात की। ऑब्जर्वरों ने रेलवे कॉलोनी स्थित गुरुदेव पासवान के घर जाकर पूछताछ की। उनसे यह जानने की कोशिश की गई कि क्या उन्हें वोट डालने से रोकने या धमकाने की कोई कोशिश की गई है। गुरुदेव पासवान ने आयोग के अधिकारियों को बताया कि वे बाहर ...