बगहा, अक्टूबर 11 -- नरकटियागंज , हमारे संवाददाता। एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने सेक्टर क्षेत्रों में ऐसे व्यक्तियों की पहचान करें जो मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को डराने-धमकाने या चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने का प्रयास कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम श्री गुप्ता ने कहा कि नरकटियागंज विधानसभा के 326 मतदान केंद्रों में से 15 भेद्य और 48 क्रिटिकल मतदान केंद्रों की पहचान की गई है। चुनाव के दौरान इन बूथों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। इन बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगाए जाएंगे। निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि हर सेक्टर पदाधिकारी को अपने क्षेत्र की रिपोर्ट प्रतिदिन देनी होग...