भागलपुर, अक्टूबर 31 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त सभी एईओ, अकाउंटिंग टीम, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी को गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन में उनके दायित्वों से अवगत कराया गया। उन्हें बताया गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अभ्यथियों के निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा 40 लाख है। आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा किए जाने के उपरान्त, राजनीतिक दलों द्वारा की जाने वाली सभी कार्यक्रमों, रैलियों, सार्वजनिक बैठकों, सभा एवं रोड शो एवं अन्य बड़े खर्चों की वीडियो निगरानी दल (वीएसटी) की सहायता से वीडियोग्राफी कराई जाएगी। उड़न टीम दस्ता आदर्श आचार-सहिता के उल्लंघनों और भ्रष्ट आचरण की शिकायतों के सभी मामलों पर कार्रवाई करेंगे। टीम वोटरों को डराने, धमकाने, असामाजिक तत्वों, मदिरा, हथ...