सीवान, अक्टूबर 13 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता अभियान के क्रम में लोगो का अनावरण डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश, एसपी मनोज कुमार तिवारी, एडीएम प्रमोद कुमार राम व डीडीसी मुकेश कुमार समेत जिला के वरीय पदाधिकारियों ने रविवार को किया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने बताया कि मतदाताओं को यह संदेश दिया जा रहा कि 6 नवंबर को अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग अवश्य करते हुए लोकतंत्र को सशक्त बनाएं। उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक प्रखंड, पंचायत व गांव तक मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित करने के उद्देश्य से सघन अभियान चलाया जा रहा है। पूरे जिले में मतदाता जागरुकता गतिविधियों को गति दी गई है। जीविका दीदियों, सेविका-सहा...