मधेपुरा, सितम्बर 22 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में स्वीप कोषांग के द्वारा नशा मुक्त युवा विकसित भारत और खेलो इंडिया अभियान के तहत मतदाता जागरूकता व योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिला स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा आम्रपाली कुमारी, योग प्रशिक्षक प्रीति कुमारी, राष्ट्रीय कबड्डी रेफरी सह खेल शिक्षक अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही आम्रपाली कुमारी ने कहा कि योग से मन और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहता है। शारीरिक एवं मानसिक रूप से व्यक्ति का बौद्धिक विकास होता है। अगर प्रत्येक नागरिक योग को जीवन का हिस्सा बनाए तो समाज में स्वस्थ, सशक्त और...