आरा, दिसम्बर 20 -- पीरो, संवाद सूत्र। वोटरों की धुंधली तस्वीर हटाने और वोटर लिस्ट की गलतियों का निदान किये जाने को लेकर शनिवार को पीरो शहीद भवन में विस्तारित बैठक की गयी। बैठक में 196 तरारी और 197 जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के पीरो प्रखंड में पड़ने वाले बूथों के बीएलओ शामिल हुए। बीडीओ अशोक कुमार, जनसेवक अजय कुमार सिंह, प्रखंड समन्वयक कृष्णा सिंह, बीएलओ सुपरवाइजर अमरदीप कुमार, कौशल कुमार, संतोष कुमार, संतोष सुमन, बीएलओ संजीव कुमार, शिव कुमार सिंह और रविकांत सिंह ने वोटर लिस्ट में पायी गयी गड़बड़ी को दुरुस्त करने और धुंधली तस्वीर हटाने की तरकीब बताई। अस्पष्ट प्रविष्टियों को हटाने की जानकारी भी दी गयी। बीडीओ ने बताया कि 22 दिसम्बर तक रंगीन वोटर लिस्ट और चेक लिस्ट बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षक को उपलब्ध कराया जाएगा। 23 दिसंबर को निर्वाचक निबंधन पदाधि...