झांसी, नवम्बर 19 -- मतदेय स्थलों के संभाजन में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों साथ बैठक हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी ने अध्यक्षता की। इस दौरान वोटरों की सुविधा के लिए वोटिंग स्थलों का निर्धारण किया गया। जनपद में 5 नए वोटिंग सेंटर प्रस्तावित हुए तो पांच जर्जर हालत के वोटिंग स्थलों का प्रस्ताव भी आयोग को भेजा गया। मतदेय स्थल की दूरी लगभग 2 किमी से अधिक न हो। डीएम ने बताया कि विधानसभा 222-बबीना में सम्भाजन बाद नए बड़े मतदेय स्थल की संख्या- 29, भारत निर्वाचन आयोग को प्रस्तावित मतदान स्थलों की कुल संख्या 399 है। विधानसभा क्षेत्र 223 - झांसी नगर में संभाजन बाद नए मतभेद स्थलों की संख्या-44, जिसमें 3 नए मतदान केन्द्र भी बनाए गए, भारत निर्वाचन आयोग को प्रस्तावित मतदान स्थलों की कुल संख्या 439 है। विधानसभा क्षेत्र 224- मऊरानी...