मधुबनी, नवम्बर 7 -- मधुबनी। लौकहा विधानसभा में पलायन सबसे बड़ी समस्या है। अधिकांश ग्रामीण इलाका होने के कारण यहां रोजगार की भारी समस्या है। लोग आजीविका के कारण बड़ी तादात में महानगरों में रोजगार के तलाश में पालयन कर जाते हैं। चुनावी शोर में बाढ़ पीड़ितों की पीड़ा दब गयी है। लेकिन लोगों में इन समस्याओं को लेकर आक्रोश है। औसतन हर घर से युवा पलायन कर दूसरे प्रदेश में रोजगार कर रहे हैं। प्रभावित लोग विभिन्न पाटिर्यों के उम्मीदवार जो उनतक पहुंच रहे हैं। उनसे पलायन रोकने और स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की योजना पूछ रहे हैं। लौकहा विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को कई सभाएं थी। सभा में भाग होने के लिए चार पहिये व दो पहिये वाहनों का समूह निकल रहा है। खुटौना में रामयतन ठाकुर, रामवृक्ष कुमार,रमेश कुमार,योगेंद्र कुमार, श्यामसुंदर गुप्ता आपस में ...