अररिया, नवम्बर 12 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा के दूसरे व अंतिम चरण के मतदान के बाद वोटरों की चुप्पी वोटों का गणित उलझा दिया है। फारबिसगंज विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर दिखाई पड़ रही है। वहीं कुछ निर्दलीय प्रत्याशी की मेहनत पर पानी फिरता दिख रहा है। हालांकि दोनों ही प्रत्याशी मतदाताओं के बीच अपनी-अपनी अपनी पहचान बनाने में सफल जरूर हुए है। इधर विधायक व भाजपा प्रत्याशी विद्यासागर केशरी एनडीए के 20 वर्षों के विकास कार्य सहित अपने 10 सालों के विकास व शांति व्यवस्था बहाल रखने की बात कहते हुए मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में जी जान से जटे रहे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मनोज विश्वास ने एनडीए प्रत्याशी विद्यासागर केशरी के कार्यकाल में क्षेत्र का समुचित विकास नहीं करने का आरोप लगाते हुए वोटरों तक गए और उन्हें सड़क...