खगडि़या, जून 28 -- खगड़िया । नगर संवाददाता भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण की शुरुआत जिले में शुरू हो गई है। डीएम नवीन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि एक जुलाई 2025 की आर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए पुनरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि योग्य मतदाता सूची का नाम मतदाता सूची में दर्ज करना है। जिससे शत प्रतिशत लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। वहीं अयोग्य वोटरों का नाम सूची से विलोपित करना है। इससे पूर्व विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य बिहार में अंतिम बार वर्ष 2003 में संपन्न किया गया था। बताया गया कि इस अभियान के तहत बीएलओ प्रत्येक घर जाकर पहले से भरे हुए दो फार्म जिसमें वोटर का फोटो, नाम व पता समेत अन्य जानकारियों होंगी उसे देंगे। उन्होंने भरने के...