महाराजगंज, नवम्बर 22 -- महराजगंज। पंचायत चुनाव के लिए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में चिह्नित 22 हजार 738 डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम डिलीट किया जाएगा। इन मतदाताओं में अधिकांश का आधार कार्ड समान है। समीक्षा में यह त्रुटि सामने आने के बाद मतदाता सूची को शुद्ध करने के लिए समान आधार नंबर वाले डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत एवं नगरीय निकाय के अनुसार सर्वाधिक 8958 समान आधार नंबर वाले डुप्लीकेट मतदाता घुघली ब्लाक में हैं। परतावल ब्लाक में 6355, मिठौरा ब्लाक में 3680, लक्ष्मीपुर क्षेत्र में 1532, फरेंदा क्षेत्र में 814, नौतनवा क्षेत्र में 612, सदर क्षेत्र में 244, पनियरा क्षेत्र में 218, बृजमनगंज क्षेत्र में 137, सिसवा क्षेत्र में 89, निचलौल क्षेत्र में 70, धानी क्षेत्र में 29 सम...