बिहारशरीफ, जून 28 -- वोटरलिस्ट पुनरीक्षण अभियान में करें रचनात्मक सहयोग एक वोटर के घर तीन बार फॉर्म लेकर जाएंगे बीएलओ शेखपुरा व बरबीघा के बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण वोटरलिस्ट को सौ फीसद शुद्ध बनाने के लिए अभियान : डीएम फोटो 28 शेखपुरा 01 - कलेक्ट्रेट में शनिवार को प्रेस वार्ता करते डीएम आरिफ अहसन, डीडीसी संजय कुमार व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। वोटरलिस्ट को सौ फीसदी शुद्ध बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर वोटर लिस्ट का सघन पुनरीक्षण करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है। पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए डीएम आरिफ अहसन ने जिले के सभी राजनीतिक दलों और जिला के व्यस्क नागरिकों से रचनात्मक सहयोग देने की अपील की है। शनिवार को डीएम ने कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में प्रेसवार्ता की। इसमें डीडीसी संजय कुमार और जिला उप निर्वाचन पदा...