पूर्णिया, जुलाई 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।इंडिया गठबंधन का पूर्व नियोजित बिहार बंद का असर दोपहर के पहले तक काफी ज्यादा देखा गया। सुबह सवेरे से एक तरफ जहां बंद समर्थक बाजार बंद करवा रहे थे, वहीं नेशनल हाईवे 31 को कई घंटे तक पिन लॉक कर दिया गया। हालांकि इमरजेंसी सेवा में एंबुलेंस को बाधित नहीं किया गया। काफी देर तक बाजार और इसके आसपास सन्नाटा पसरा रहा। इंडिया गठबंधन के बंद समर्थक रोड पर पैदल मार्च करते रहे। इस बीच पूर्णिया शहर में आर एन साह चौक से पैदल मार्च निकला गया जिसकी अगुवाई कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव कर रहे थे। बंद समर्थक नेताओं ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन का बंदी पूरी तरह सफल रहा। सहयोग में ट्रेड यूनियन व अन्य संघटन शामिल थे। यह बंदी एवं चक्काजाम वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण के खिलाफ आहूत था। संपूर्ण बिहार बंद ...