नई दिल्ली, जनवरी 15 -- वोक्सवैगन ने ऑफिशियली तौर पर इंडिया-स्पेक टैरोन R-लाइन को पेश किया है, जो जर्मन ब्रांड की प्रीमियम थ्री-रो SUV सेगमेंट में वापसी को दिखाता है। भारत के लिए वोक्सवैगन की फ्लैगशिप SUV बनने वाली टैरोन R-लाइन CKD मॉडल के रूप में आएगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 45 लाख रुपए से 50 लाख रुपए के बीच होने की उम्मीद है। इसका लॉन्च अगले कुछ महीनों में होने की उम्मीद है। वोक्सवैगन के MQB EVO आर्किटेक्चर पर तैयार, टैरोन R-लाइन टिगुआन से ऊपर है। इसका आकार काफी बड़ा है। इसका 2,789mm का व्हीलबेस, जो टिगुआन से 109mm लंबा है, एक प्रॉपर 7-सीटर लेआउट देता है, जबकि इसकी कुल लंबाई 4,770mm इसे सेगमेंट की सबसे बड़ी SUVs में से एक बनाती है। देखने में टैरोन R-लाइन में R-लाइन-स्पेसिफिक बंपर, इल्यूमिनेटेड LED लाइट सिग्नेचर और 19-इंच कोवेंट्री एलॉ...