नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- फॉक्सवैगन इंडिया ने न्यू GST 2.0 से अपनी टाइगुन में होने वाले टैक्स कटौती का एलान कर दिया है। कंपनी ने बताया कि 22 सितंबर से इस कार को खरीदने में 68,400 रुपए तक के टैक्स की बचत होगी। अभी इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए है। बता दें कि मोदी सरकार ने छोटी कारों पर GST को 28% घटाकर 18% तक कर दिया है। जिसके बाद कारों पर 10% टैक्स की बचत हो रही है। कंपनी ने बीते महीने टाइगुन GT लाइन वैरिएंट के लिए एक नया फ्लैश रेड कलर ऑप्शन पेश किया था। इसमें हल्के कॉस्मेटिक चेंजेस भी किए। मैकेनिकल भी इस कार में कुछ चेंजेस किए गए हैं। नई पेंट स्कीम के अलावा, टाइगुन GT लाइन 6 कलर्स चेरी रेड, कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, राइजिंग ब्लू, लावा ब्लू और कार्बन स्टील में भी उपलब्ध है। इसमें GT लाइन के स्पेसिफिक एलिमेंट जैसे G...