मुजफ्फरपुर, मई 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में वोकेशनल कोर्स में अबतक 497 छात्रों ने आवेदन किये हैं। सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने बताया कि अबतक बीबीए में 101, बीसीए में 262, बायोटेक में 22, बीलिस में 18, सीएनडी में 6, आईएफआईएफ में 7, आईएमबी में 10, इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री में 3, एमबीए में 7, एमसीए 29, पीजीडीसीए में 26 और पीजीडीवाईएस में 6 छात्रों ने आवेदन किया है। आवेदन 30 मई तक करना है और प्रवेश परीक्षा 5 जून को होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...