रांची, जुलाई 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज में शुक्रवार को स्नातक वोकेशनल पाठ्यक्रम- बीसीए, बायोटेक व एआई-एमएल विषय के सत्र-2025 में नामांकन के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को आयोजित की गई। इस परीक्षा को मारवाड़ी कॉलेज के एंड्रॉयड आधारित मोबाइल ऐप्लीकेशन से ऑनलाइन मोड में लिया गया। बीसीए, बायोटेक व एआई-एमएल में 900 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और परीक्षा समाप्त होते ही उन्हें अपने प्राप्त अंक ऐप के माध्यम से पता चल गया। मारवाड़ी कॉलेज की ओर से इस प्रकार की पेपर लेस परीक्षा का आयोजन पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रख कर किया गया। नामांकन के लिए चयन सूची 14 जुलाई के बाद कॉलेज की वेबसाइट- www.marwaricollegeranchi.ac.in पर जारी की जाएगी। शनिवार को बीबीए में नामांकन के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा ली जाएगी, जिसमे 1000 से अ...