आरा, नवम्बर 22 -- आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की पंजीयन शाखा ने स्नातक स्तरीय वोकेशनल कोर्स सत्र 2025-2028 के बीबीए, बीसीए, बायोटेक विषयों में नामांकित विद्यार्थियों के पंजीयन की तैयारी शुरू कर दी है। कुलसचिव डॉ राम कृष्ण ठाकुर ने वोकेशनल कोर्स में नामांकित छात्र-छात्राओं का डाटा हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी में 30 नवंबर तक विवि के पंजीयन शाखा में जमा करने को कहा है। इस संबंध में सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र जारी किया है। बता दें कि जो विद्यार्थी बिहार बोर्ड के हैं, उनका पंजीयन शुल्क 100 रुपया प्रति छात्र है, जबकि दूसरे बोर्ड से आकर नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं का पंजीयन शुल्क 180 रुपये है। ऐसे विद्यार्थियों का मूल प्रवजन प्रमाण पत्र के साथ जमा करने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...