भागलपुर, मई 15 -- भागलपुर। टीएमबीयू के अधिषद बैठक में वोकेशनल कोर्स के सिलेबस में 20 प्रतिशत तक बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर सीसीडीसी कार्यालय ने विवि की संभी अंगीभूत शैक्षणिक इकाइयों को इसका अनुपालन करने को कहा है। सीसीडीसी डॉ. एसी घोष ने इसे लेकर पत्र जारी किया है। उसमें कहा है कि सभी व्यावसायिक पाठ्यक्रम में सिलेबस में तय बदलाव कर सीसीडीसी कार्यालय में जमा करा दें। उसे बोर्ड ऑफ स्टडीज में रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...