आरा, सितम्बर 19 -- आरा। निज प्रतिनिधि तारकेश्वर नारायण अग्रवाल कॉलेज आफ एजुकेशन के वोकेशनल स्टडीज डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों को औद्योगिक प्रशिक्षण और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से छात्रों का औद्योगिक भ्रमण सुधा डेयरी आरा के लिए आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. राहुल कुमार पांडेय ने हरी झंडी दिखा छात्रों को भ्रमण के लिए रवाना किया। चेयरमैन डॉ. कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों को व्यावसायिक कौशल के साथ-साथ उद्योग जगत की व्यावहारिक समझ प्रदान करते हैं। भ्रमण के दौरान कॉलेज के निदेशक डॉ. नयन रंजन सिन्हा, फाउंडेशन की कोऑर्डिनेटर आकांक्षा सिंह, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर इंजीनियर विक्रांत कुमार, सहायक प्राध्यापक केबी यादव एवं अभिषेक राज भी उपस्थित रहे। छात्रों ने सुधा ...