मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में वोकेशनल के अलग-अलग कोर्स को विभिन्न राज्यों के एक्सपर्ट मिलेंगे। रिसोर्स पर्सन के रूप ये विवि में जुड़ेंगे। अलग-अलग कक्षा ये रिसोर्स पर्सन लेंगे। विवि में कई तरह के वोकेशनल कोर्स चल रहे हैं। अभी डेढ़ दर्जन से अधिक वोकेशनल कोर्स चल रहे हैं। इनमें बीबीए, बीसीए, बीएमसी, फैशन डिजाइनिंग जैसे कोर्स भी हैं। विवि के सीसीडीसी डॉ. टीके डे ने कहा कि कक्षाएं नियमित चले और छात्रों को वोकेशनल में प्रैक्टिकल से अधिक से अधिक जोड़ा जा सके, इसके लिए यह तैयारी की जा रही है। बीबीए, फिशरीज, लाइब्रेरी साइंस समेत विभिन्न कोर्स में इससे छात्र-छात्राओं को फायदा मिलेगा। सीसीडीसी ने कहा कि वोकेशनल में सैद्धांतिक से अधिक प्रैक्टिकल का होना जरूरी है। अलग-अलग जगहों के रिसोर्स पर्सन के जुड़ने से...