मुजफ्फरपुर, मई 18 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में वोकेशनल कोर्स के लिए सोमवार से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। बीआरएबीयू में पहली बार वोकेशनल कोर्स के लिए केंद्रीयकृत प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षा पांच जून को होगी। ऑनलाइन आवेदन छात्र बीआरएबीयू की वेबसाइट brabu.net पर करना होगा। वेबसाइट पर स्टूडेंट कॉनर्र बना है, इसमें आवेदन का लिंक रहेगा। छात्र इस लिंक को खोलकर अपना अकाउंट बनाएंगे। अकाउंट बनाने के बाद छात्र आवेदन कर सकेंगे। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय साइट खोलने का उद्घाटन करेंगे। 30 मई तक छात्र आवेदन कर सकेंगे। तीन जून को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। सीसीडीसी ने बताया कि वेबसाइट पर आवेदन करने की जानकारी हिंदी में दी गई है। इससे छात्रों को आवेदन करने में सुविधा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...