रांची, अगस्त 13 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-2028 के लिए बीएससी आईटी, कंप्यूटर साइंस, सीएस और आर्टिफिशल इंटेलीजेंस एंड मशीन लर्निंग के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए बुधवार को उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा- विद्यार्थी अपने शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ-साथ अपने कौशल विकास पर भी ध्यान दें, तभी एक अच्छी पहचान बनेगी। समन्वयक प्रो संतोष रजवार ने कहा कि सभी विद्यार्थी कॉलेज में अनुशासित रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। विद्यार्थियों को शैक्षणिक पाठ्यक्रम के विशेषता के बारे में बताया गया। साथ ही, यह जानकारी दी गई कि किस सेमेस्टर में क्या और कैसे पढ़ना है। कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के अनुभव चक्रवर्ती ने विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के ब...