मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में वोकेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षा पांच जून को होगी। 19 मई से आवेदन के लिए पोर्टल खुल जायेगा। इसकी जानकारी बीआरएबीयू की सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि 30 जून तक छात्र ऑनलाइन आवेदन विवि के पोर्टल पर कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए एक ही विकल्प दिया जायेगा। यानी छात्र बीसीए या बीबीए दोनों में से कोई एक ही विषय में नामांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे। सर्टिफिकेट कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। परीक्षा के लिए चार जिलों में केंद्र बनाये जायेंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, पूर्वी और पश्चिम चंपारण मिलाकर एक केंद्र बनाया जायेगा। सीसीडीसी ने बताया कि आवेदन करते समय छात्रों को पूर्ववर्ती कक्षा के अंकपत्र, जाति प्रमाणपत्र और आधार कार्ड का नंबर अपल...