मुजफ्फरपुर, मई 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में होने वाली वोकेशनल की प्रवेश परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। इसकी जानकारी सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते प्रवेश परीक्षा के लिए पोर्टल खोल दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा दो घंटे की होगी। परीक्षा में 50 सवाल पूछे जाएंगे। प्रवेश परीक्षा में इंटर स्तरीय सवाल पूछे जाएंगे। बीआरएबीयू में पहली बार वोकेशनल कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा हो रही है। यह प्रवेश परीक्षा विवि ही आयोजित करेगा। प्रवेश परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। सीसीडीसी ने बताया कि वोकेशनल की प्रवेश परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। कंप्यूटर की मदद से कॉपियों की जांच होगी। एक से दो दिन में ही प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। मेरिट लिस्ट के आध...