मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एक तरफ वोकेशनल से जोड़ने के लिए आदेश निकाले जा रहे हैं तो दूसरी तरफ जिले में इंटर में वोकेशनल में महज पांच फीसदी ही नामांकन हुआ है। इसमें भी हाल यह कि फैकल्टी एक फीसदी भी नहीं है। इंटर में 375 सीट बिहार बोर्ड से आवंटित हैं। इसमें महज 16 बच्चों ने ही नामांकन लिया है। जिन कोर्स में नामांकन लिया, उसमें फैकल्टी एक भी नहीं है। 15 तरह के वोकेशनल कोर्स के लिए जिले में अलग-अलग स्कूलों को सीट मिली हुई है। इसमें महज एक फैकल्टी लैब अस्टिटेंट जिले में हैं। वह भी नवंबर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वोकेशन कोर्स वाले स्कूलों के प्राचार्यों का कहना कि एक-दो साल पहले तक इन स्कूलों में तीन से चार फैकल्टी मेंबर थे, मगर धीरे-धीरे सभी सेवानिवृत्त होते गए और नई बहाली नहीं होने से बिना फैकल्टी के ही जिले में...