हाजीपुर, नवम्बर 8 -- बिदुपुर, संवाद सूत्र बिदुपुर थाने के राजसन स्थित सामुदायिक भवन मतदान केंद्र संख्या 35 पर वोकस वोटिंग करने का विरोध करने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर घायल किए जाने का आरोप लगाया गया है। तीन कार्यकर्ता घायल हो गए। घायल अनंत साह और उसके बेटे रणधीर कुमार और सावन कुमार सिंह को सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती किया गया। जहां से नाजुक हालत देखते हुए अनंत साह और रणधीर कुमार को पीएमसीएच रेफर किया गया। बताया गया है कि मतदान केंद्र संख्या 35 सामुदायिक भवन राजसन में राजद के कुछ कार्यकर्ता वोगस वोटिंग कर रहे थे कि अनंत साह आदि ने विरोध किया और प्रशासन को भी सूचित किया। जिसको लेकर प्रशासन पहुंचकर सख्ती बरती। इसी को लेकर उनके साथ हथियार से लैस कार्यकर्ताओं ने मारपीट की और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया बचाने गए सावन कुमार ...