कौशाम्बी, नवम्बर 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। विधानसभा चायल के तिल्हापुर मोड़ में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यक्रम के निमित्त आयोजित युवा मोर्चा सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने सम्बोधित किया। कहा कि वर्तमान में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में चौथे स्थान पर है। विश्वास व्यक्त किया कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी से इसे भविष्य में प्रथम स्थान पर लाया जा सकता है। आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य तभी प्राप्त होगा जब देश के युवा स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देंगे और नवाचार की दिशा में अग्रसर होंगे। कोरोना महामारी के दौरान भारत में निर्मित वैक्सीन से हमनें देश और विश्वभर के नागरिकों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, साथ ही रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी उत्पादन का उल्लेख करते हुए ब्रह्मोस मिसाइल का जिक्र किया। कहा कि भारत अब ...