महाराजगंज, नवम्बर 7 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिला पंचायत सभागार में आयोजित प्रोफेशनल सम्मेलन में शिक्षाविदों, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं, इंजीनियरों, उद्यमियों समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रोफेशनलों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने की। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का अर्थ केवल आर्थिक स्वतंत्रता नहीं, बल्कि तकनीकी, कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में भी स्वावलंबन है। उन्होंने युवाओं और पेशेवरों से वोकल फॉर लोकल के मंत्र को अपनाकर स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने का आह्वान किया। पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह अभियान देश की आर्थिक री...