जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में 11-12 अक्तूबर को चैंबर भवन में भव्य दीपावली मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले के प्रचार के लिए शनिवार को ब्रोशर का विमोचन चैंबर अध्यक्ष मानव केडिया, महासचिव पुनीत काउंटिया, उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) अनिल मोदी, उपाध्यक्ष (टैक्स एंड फाइनेंस) राजीव अग्रवाल एवं अन्य ने किया। अध्यक्ष मानव केडिया ने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करना, हस्तशिल्प एवं घरेलू उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना व महिला सशक्तीकरण की भावना को बढ़ावा देना है। लोगों को एक ही छत के नीचे सभी सामान उपलब्ध कराने के लिए चैंबर हर वर्ष मेले का आयोजन करता है। उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने कहा कि कुम्हारों द्वारा निर्मित मिट्टी क...