गुड़गांव, अक्टूबर 5 -- गुरुग्राम। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य तथा पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि वोकल फॉर लोकल के संकल्प के साथ स्वदेशी दीपों से इस बार दिवाली मनानी चाहिए। भारतीय उत्पादों पर खर्च किया गया हर रुपया न केवल देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करेगा, बल्कि रोजगार सृजन में भी योगदान देगा और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करेगा। राव नरबीर सिंह शनिवार की शाम फर्रुखनगर में प्रजापति कुम्भकार संघ के 9वें मिशन माटी दीप महोत्सव में मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में सामुदायिक केंद्र परिसर में एक साथ सामूहिक रूप से 5151 दीपों का प्रज्ज्वलन किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने नगर पालिका फर्रुखनगर कार्यालय और लाइब्रेरी भवन का भी शिलान्यास किया। स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें: राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद...