महाराजगंज, अक्टूबर 31 -- महराजगंज, निज संवाददाता। भारत दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में तेजी से उभर रहा है। इसमें युवाओं की भूमिका अहम है। वोकल फार वोकल, स्टार्टअप इंडिया और मेक इन इंडिया आत्मनिर्भर भारत के आधार स्तंभ हैं। ये बातें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंबक नाथ त्रिपाठी ने कहीं। वे गुरूवार को प्रभावती देवी मोती प्रसाद महाविद्यालय टीकर घुघली में आयोजित युवा सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत आयोजित युवा सम्मेलन में उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 25 वर्षों में भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री का यह सपना केवल सरकारी योजनाओं से नहीं, बल्कि हर नागरिक के योगदान से साकार होगा। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि युवा स्वदेशी उ...