लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 14 -- नीलकण्ठ मैदान में उत्तर प्रदेश 2047 समृद्धि का शताब्दी पर्व भव्य रूप से आयोजित किया गया। विधायक अमन गिरि और नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक संदीप वर्मा और जूनियर इंजीनियर अनिल यादव ने अतिथियों के स्वागत और सम्मान के साथ हुई। मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरि ने विकसित प्रदेश, समर्थ उत्तर प्रदेश विषय पर बोलते हुए कहा कि देश और प्रदेश को 2047 तक विकसित बनाने के लिए वोकल फॉर लोकल को अपनाना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने स्वरोजगार और कौशल विकास पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई। नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि स्वच्छता, स्वदेशी, स्वास्थ्य, शिक्षा और नवाचार के माध्यम से ही प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाया ज...