इंदौर, जून 30 -- सोना हर किसी को अट्रैक्ट करता है। अब तक आपने सोने के गहने पहनने के शौकीन लोगों के बारे में खूब सुना और पढ़ा होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कारोबारी की सोने के प्रति दीवानगी कुछ हटकर है। इनके घर में फर्नीचर से लेकर वॉश बेसिन और बिजली के सॉकेट तक सोने के हैं। देशभर में असामान्य और असाधारण घरों को दिखाने के लिए मशहूर इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर प्रियम सारस्वत ने इस घर का वीडियो शेयर किया है। सारस्वत के इस लेटेस्ट वीडियो ने इंटरनेट का ध्यान खींचा है, जिसे अब तक 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका हैसोने के सामान से लेकर पुरानी कारों तक का कलेक्शन वीडियो में प्रियम सारस्वत घर के मालिक और उनकी पत्नी से उनकी आलीशान बंगले को देखने की परमिशन मांगते हैं। जैसे ही वह इस महलनुमा घर में दाखिल होते हैं उनकी नजर सामानों पर नहीं,...