लखनऊ, मई 27 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता वरिष्ठ चित्रकार राजीव मिश्रा (64) का निधन कला क्षेत्र में शोक की लहर है। उनका निधन पी जी आई लखनऊ सोमवार देर शाम हुआ। मंगलवार को बैकुण्ठ धाम में किया गया। जहां बड़ी संख्या में कलाकार मौजूद रहे। राजीव मिश्रा 40 वर्ष निरंतर चित्रकला में तल्लीन रहे। पिछले तीन माह से वो 15 फीट लंबी तस्वीर पर काम भी कर रहे थे। वॉश विधा के सुप्रसिद्ध कलाकार राजीव मिश्र ने अपनी कला शिक्षा कला एवं शिल्प महाविद्यालय से पूर्ण की और दूरदर्शन से सेवानिवृत्त हुए। वो महान चित्रकार कला गुरु बद्रीनाथ आर्य के प्रमुख शिष्यों में से एक रहे । मूर्तिकार पाण्डेय राजीवनयन ने कहा कि शांतचित्त एवं सौम्य व्यक्तित्व के धनी राजीव जी अपनी निरंतर कलाकर्म एवं लखनऊ वॉश चित्रों की परंपरा के प्रमुख कलाकार थे। यद्यपि इन्होंने वाश तकनीक से इतर भी अनेको...