वाराणसी, जुलाई 12 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कैंट स्टेशन के वाशिंग लाइन में खड़ी साबरमती बीजी-वाराणसी एक्सप्रेस के एसी कोच में शनिवार सुबह आग लग गई। अगलगी में कोच की छत का कुछ हिस्सा (कोच गैलरी रूफ), केबल, चादरें और तकिया जल गए। हालांकि तत्परता बरतते हुए मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। प्रथमदृष्टया कोच के फायर डिटेक्टर सिस्टम में शॉर्ट सर्किट होने की बात सामने आ रही है। साबरमती बीजी-वाराणसी (गाड़ी संख्या-20963) शनिवार सुबह 5.55 बजे कैंट स्टेशन पहुंची। पैडलॉकिंग के बाद ट्रेन को मेंटेनेंस के लिए वॉशिंग लाइन ले जाया गया। इसी दौरान सुबह लगभग 8.05 बजे वॉशिंग लाइन की पिट संख्या-2 पर खड़ी गाड़ी के बी-4 कोच में फायर अलार्म बजने पर सम्बंधित स्टाफ मौके पर पहुंचे तो देखा कि कोच के फायर डिटेक्टर सिस्टम से धुंआ निकल रहा था। फायर एक...