नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 5 मैच की T20I सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से धूल चटाई। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। बॉलिंग में भारत के लिए अर्शदीप सिंह चमके, जिन्होंने 4 ओवर के कोटे में 35 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए। अर्शदीप सिंह का शिकार ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस और मार्कस स्टॉयनिस जैसे बड़े बल्लेबाज बने। वहीं 187 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत के हीरो वॉशिंगटन सुंदर रहे। सुंदर ने 23 गेंदों पर 3 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 49 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 213.04 का रहा। यह भी पढ़ें- टिम डेविड ने तोड़ा सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड, छक्कों का शतक किया पूरा IND vs AUS तीसरे टी20 के प्लेयर ऑफ द मैच के लिए अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन...