नई दिल्ली, जुलाई 13 -- 'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में वॉशिंगटन सुंदर कोई विकेट नहीं चटका सके थे। हालांकि, 25 वर्षीय स्पिन ऑलराउंडर सुंदर की मेहनत मैच के चौथे दिन रंग लाई। उन्होंने रविवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी में चार विकेट झटके। सुंदर ने दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (40), कप्तान बेन स्टोक्स (33) और विकेटकीपर जेमी स्मिथ (8) और शोएब बशीर (2) को बोल्ड किया। उन्होंने इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में स्पेशल शतक कप्लीट कर लिया है। सुंदर ने 100 इंटरनेशनल विकेट का आंकड़ा छू लिया है। सुंदर के खाते में फिलहाल 88 मैचों में 102 विकेट हैं। वह अभी तक 11 टेस्ट में 29 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 23 वनडे में 24 शिकार किए। वहीं, सुंदर ने 54 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 48 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने दिस...