नई दिल्ली, जनवरी 12 -- शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत इस जीत के बावजूद चिंतित है क्योंकि वॉशिंगटन सुंदर पर सीरीज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में बॉलिंग करते हुए वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए थे, इस वजह से वह 5 ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान छोड़कर बाहर चले गए। उनकी जगह ध्रुव जुरेल बतौर सब्स्टीट्यूट फील्डर मैदान पर उतरे। सुंदर की यह चोट इतनी गंभीर थी कि बैटिंग में उनसे पहले हर्षित राणा को भेजा गया, मगर अंत में जब जरूरत पड़ी तो उन्हें बैटिंग करने के लिए उतरना पड़ा। यह भी पढ़ें- हमने दुनिया की नंबर 1 टीम को.हार कर भी न्यूजीलैंड के कप्तान को किस बात पर गर्व? वॉशिंगटन सुंदर की बॉलिंग सधारण रही, उन्होंने 5 ओवर ...