अमरोहा, मई 12 -- सभासदों ने पालिका पर वॉल पेंटिंग में घोटाला करने का आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायती पत्र भेजा है। ईओ को भी मामले की जानकारी दी है। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांचकर कार्रवाई करने की मांग की है। सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए व लोगों को जागरूक करने के लिए नगर पालिका ने शहर में कई स्थानों पर वॉल पेंटिंग कराई हैं। सभासदों का आरोप है कि पालिका ने कई स्थानों पर पुरानी वॉल पेंटिंग के भुगतान का बिल बनवा दिया। सभासदों ने डीएम को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा कि पालिका द्वारा जो वॉल पेंटिंग कराई गई है, उसकी गुणवत्ता खराब है। कई जगह पर नई वॉल पेंटिंग नहीं कराई गई और पुरानी पेटिंग को नया बताकर उसका भुगतान करने के लिए ठेकेदारों से बिल ले लिए हैं। सभासद कपिल सिंह व सभासद पति अशोक कुमार दिले ने शिकायती पत्र डीएम को भेजा है। ईओ लल...