चंदौली, अक्टूबर 1 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत बलुआ स्थित पुलिस पिकेट पर वॉल ऑफ ड्रीम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके तहत छात्राओं ने वाल राइटिंग और पेंटिंग के माध्यम से नारी शक्ति का संदेश दिया। जिसमें बाल्मीकि इंटर कालेज बलुआ, प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बलुआ एसओ अतुल कुमार के नेतृत्व में वाल आफ ड्रीम्स मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम किया गया। छात्राओं और आने जाने वाली महिलाओं ने वाल पर हाथ का पंजा छापकर स्लोगन अबला नहीं है हमारे देश की नारी, जब नारी में शक्ति होगी तभी देश का विकास होगा, हर आंगन की शोभा है नारी आदि स्लोगन लिखकर लोगो को जागरूक किया। वही मारूफपुर स्थित जटाधारी इंटर कालेज में भी छात्राओं को पम्पलेट का वितरण हुआ। इस अवसर पर बलुआ एसओ अतुल कुमार ने कहा कि नारी सुरक्षा, सम्म...