अल्मोड़ा, अगस्त 8 -- रानीधारा को जाने वाली लाइन का वॉल्व खराब होने से शुक्रवार को पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी। इससे मोहल्ले के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पानी के लिए लोगों ने प्राकृतिक जल स्त्रोतों की दौड़ लगाई। जल संस्थान के मुताबिक, रानीधारा की ओर को जाने वाली पेयजल लाइन की एक वॉल्व शुक्रवार सुबह खराब हो गई थी। वॉल्व खराब होने से मोहल्ले में पानी आपूर्ति ठप रही, इससे लोग परेशान रहे। लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ा। शुक्रवार शाम तक भी लोगों के घरों में पेयजल आपूर्ति नहीं हुई। आपूर्ति नहीं होने से पानी के लिए लोगों को प्राकृतिक जल स्त्रोतों नौलों, धारों की दौड़ लगानी पड़ी। लोगों का दिन का काफी समय पानी जुटाने में ही बीता। आपूर्ति नहीं होने से लोगों में नाराजगी भी रही। लोगों का कहना है कि पहले बारिश के कारण पानी आपूर्ति नहीं हुई...