शामली, जनवरी 28 -- बल्ला माजरा में रविवार को एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया, जिनमें चौसाना, बल्ला माजरा, बुटराडा, और बसी चुंधयारी की टीम शामिल रहीं। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बल्ला माजरा और बुटराडा की टीमों के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में बल्ला माजरा की टीम ने बुटराडा को हराकर खिताब अपने नाम किया। चौसाना के गांव बल्लामाजरा मे विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी वॉलीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे जनपद की विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया। विजेता टीम बल्ला माजरा को मुख्य अतिथि नवाब राणा ने इकत्तीस सौं रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जबकि उपविजेता टीम बुटराडा कोइक्कीस सौं रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यातिथि नवाब राणा ने फीता काटकर किया। इस अ...